The final round of the Ayodhya dispute case will begin in the Supreme Court from today. Given this, the administration has imposed section 144 in Ayodhya. A large force has been deployed in Ayodhya. However, Section 144 will not have any effect on the visitors coming to Ayodhya and the Deepavali Festival. Supreme Court hearing on Ayodhya case will end on October 17.
सुप्रीम कोर्ट में आज से अयोध्या विवाद मामले की आखिरी दौर की सुनवाई शुरू होगी. जिसको देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में धारा 144 लगा दी है. अयोध्या में बड़ी फोर्स तैनात की गई है. हालांकि अयोध्या में आने वाले दर्शनार्थियों और दीपावली महोत्सव पर धारा 144 का कोई असर नहीं होगा. अयोध्या मामले पर 17 अक्टूबर को खत्म होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई.
#TopNews #Headlines #LatestNews